LIVE TVउत्तर प्रदेशदेवरियाब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य
लार सरकारी अस्पताल के कुछ स्टाफ और दवा विक्रेता की मिलीभगत से मरीजों का शोषण
यूपी के नामवर अस्पताल को बदनाम कर रहे कुछ स्वास्थ्यकर्मी

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। यूपी में ख्याति प्राप्त कर चुके देवरिया जिले के लार सरकारी अस्पताल के कुछ कारनामे बहुत चौंकाने वाले सामने आए हैं। कुछ डाक्टर और हरिजन बस्ती स्थित कुछ दवा दुकानों की सांठ गांठ से किस प्रकार मरीजों का शोषण हो रहा है उसकी बानगी देखिए।
मेगारिच कैप 60 रुपए की 30 कैप्सूल है 526 उसपे प्रिंट है । प्रोटीटास पाउडर 150 की है
575इसका प्रिंट है । P 40 DSR 25 रुपए का है
175 उसपे प्रिंट है। जिम्सेफे ओ टैब 399 प्रिंट है ,100 रुपए की आती है। S p 30 rupay वाला 150 में दे रहे है लोग Macgest 200 डॉ लिखते हैं उसकी प्रिंट358 है।इसी का कॉपी 100 में आती हैं।
इस संबंध में अधीक्षक डॉ बीवी सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि शिकायत मिली है। लिखित में संबंधित स्टॉफ के खिलाफ शासन को पत्र लिखा जा रहा है।



