देवरियाब्रेकिंग न्यूज़
तीन नामजद आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। लार में कल देर शाम डाक्टर शादाब आलम की कार पर हुए हमले में पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों पर मारपीट और कार क्षतिग्रस्त करने का केस दर्ज किया है।
प्रकरण के बारे में प्रभारी निरीक्षक लार राहुल कुमार सिंह ने बताया कि कल जो विवाद हुआ था उसमें कार और बाइक को साइड देने का विवाद था। पुरानी खुन्नश में तीन लोग कार पर हमला बोल दिए थे। डॉक्टर सादाब की नामजद तहरीर पर
इस मामले में दानिश पुत्र आरिफ , हरिजन बस्ती, जाहिर पुत्र कलिमुल्लाह और आमिर पुत्र नेशार निवासी तिवारी टोला के विरुद्ध केस दर्ज किया गया।



