LIVE TVअपराधब्रेकिंग न्यूज़

महिला से लूट का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

देवरिया में ई रिक्शा से जा रही महिला से दिन दहाड़े लूट का मामला

स्वाभिमान जागरण संवाददाता

देवरिया। कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए लूट की घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटा गया बैग, आभूषण, मोबाइल, नकदी समेत अन्य सामान और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के दिशा-निर्देशन और वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में की गई। घटना 6 जून को उस समय हुई जब गीता चौहान पत्नी सोनू चौहान, ग्राम मिटहा थाना मदनपुर, अपनी बहन के घर ई-रिक्शा से जा रही थीं। तभी इजहरी चौराहे के पास बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उनका बैग झपट लिया और फरार हो गए। बैग में 40,000 रुपये नकद, आभूषण और मोबाइल फोन मौजूद थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और तीन टीमें गठित कर घटना के शीघ्र अनावरण के निर्देश दिए थे।  इसी क्रम में आज प्रभारी निरीक्षक कोतवाली की टीम ने मुखबिर की सूचना पर 9 जून को अमेठी तिराहा के पास खोराराम रोड से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में आरिफ अंसारी, किशन आरती, देव बासफोर और रामकुमार हैं। ये सभी लोग महिला से गहने व मोबाइल लूटकर फरार हुए थे।घटना इजहरी चौराहे के पास हुई थी, पीड़िता गीता चौहान से की गई थी लूट। यह घटना स्प्लेंडर बाइक UP52BM5986 से  अंजाम दी गई थी। पुलिस ने बाइक बरामद कर लिया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!