उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज

बजही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में दो सांपों की लड़ाई से मचा हड़कंप।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता अड्डा बाजार महराजगंज
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बजही के परिसर में मंगलवार को उस समय अफरातफरी मच गया जब दो सांप आपस में लड़ते हुए देखे गए। सांपों की मौजूदगी से जहां स्वास्थ्यकर्मियों में हड़कंप मच गया। वहीं इलाज के लिए पहुंचे मरीज भी डरगए।
बताया जा रहा है कि बीते कई दिनों से स्वास्थ्य परिसर में सांप देखे जा रहे हैं, लेकिन मंगलवार को दोनों सांपों को आपस में लड़ते देख सबसे पहले कुछ कुत्ते भौंकने लगे। कुत्तों के शोर से परिसर में मौजूद लोगों का ध्यान उधर गया। तो उन्होंने सांपों को झाड़ियों के पास लड़ते हुए देखा। सांपों को भगाने का प्रयास किया गया, लेकिन वे परिसर के भीतर उगी झाड़ियों में घुस गए।इस घटना के बाद से प्राथमिक उपचार केंद्र में तैनात तथा निवास करने वाली महिला स्वास्थ्यकर्मी मंजू कुशवाहा व रेशमी सिंह ने कहा कि वे काफी डरे हुए हैं और उन्होंने परिसर की साफ-सफाई तथा झाड़ियों की कटाई की मांग की है। इलाज करवाने आए लोगों का कहना है कि अस्पताल जैसी जगह पर इस तरह की घटनाएं बेहद खतरनाक हैं जिम्मेदारों को इस ओर ध्यान देना चाहिए। इस मामले में वन क्षेत्राधिकारी निचलौल सुनील कुमार राव ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। मौके पर उनके टीम के लोग गए थे। लेकिन सांप झाड़ियां में जाकर छुप गए। काफी तलाश किया गया लेकिन सांप नहीं मिले। स्वास्थ्य कर्मियों को तथा लोगों को सांपों से बचने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया है।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!