अपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज

पत्नी को आग से जलानें की कोशिश,गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत,केस दर्ज।

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, समरधीरा, महराजगंज

फरेंदा क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गनेशपुर में रविवार रात करीब 11 बजे एक व्यक्ति ने अपनी गर्भवती पत्नी पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। महिला करीब 60 प्रतिशत झुलस गई और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई।घटना गनेशपुर निवासी सुमन (28) और उसके पति गोविंद (30) के बीच हुए विवाद का परिणाम है। दोनों के बीच एक-दूसरे के चरित्र को लेकर शक था, जिसके कारण अक्सर विवाद होता रहता था। इसी बात को लेकर दोनों में तकरार हुई।—-गोविंद ने गुस्से में अपनी बाइक से पेट्रोल निकाला और पत्नी पर छिड़क दिया। और आग के हवाले कर दिया।महिला के चिल्लाने पर आस-पास के लोग दौड़े और आग बुझाई। घायल महिला को पहले सीएचसी बनकटी ले जाया गया। बाद में उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती कराया गया।परिजन विवाहिता को इलाज के लिए तत्काल सीएचसी बनकटी ले गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपशिखा वर्मा व थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार पाठक मौके पर पहुंच गए। पुलिस की पूछताछ में विवाहिता ने पति पर आरोप लगाया की उसने पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की।दोनों करते हैं एक दूसरे के चरित्र पर शक। बताया जाता है कि पति पत्नी दोनों एक दूसरे पर शक करते थे। इसी बात को लेकर दोनों के बीच तकरार होती रहती थी। पत्नी ने पति के चरित्र को लेकर लांक्षन लगाया तो पति ने भी उस पर लांक्षन लगाया हैं। इसी बात को लेकर दोनों के बीच मामला इतना बढ़ गया की। पति बाइक से पेट्रोल निकालकर पत्नी पर छिड़क दिया। जब तक वह अपना बचाव करती, तब तक आग लगाकर फरार हो गया था। महिला के पेट में पल रहे आठ माह के बच्चे की मौत हो गई। हालांकि अभी महिला की हालत नाज़ुक बनीं हुई है।जिसका इलाज गोरखपुर अस्पताल में चल रहा है।इस संबंध में फरेंदा क्षेत्राधिकारी दिपशिखा वर्मा ने कहा कि पीड़िता सुमन के पिता छविलाल ग्राम सभा पोखरभिंडा के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं। आरोपी गोविंद उर्फ टल्लू पुत्र राधेश्याम के खिलाफ अपराध संख्या 178/2025 के तहत बीएनएस की धारा 85, 124(1), 115(2), 352, 351(3) और 3/4 डीपी एक्ट में मामला पंजीकृत किया गया है। आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई है।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!