उत्तर प्रदेशमहाराजगंजस्वास्थ्य
संचारी रोग नियंत्रण को लेकर एएनएम और सीएचओ को दी गई जानकारी।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता महराजगंज
शुक्रवार को सदर सीएचसी सभागार में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत एक बैठक आयोजित की गई। इसमें डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी सिंह ने एएनएम और सीएचओ को संचारी रोगों की रोकथाम के उपायों की जानकारी दी। डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी सिंह ने कहा कि संचारी रोगों पर नियंत्रण पाने के लिए गांव-गांव जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना जरूरी है। उन्होंने जलजमाव खत्म करने, साफ-सफाई रखने, शुद्ध पेयजल के प्रयोग और मच्छरों के प्रजनन स्थलों को नष्ट करने पर जोर दिया। साथ ही खुले में शौच से बचाव और हाथ धोने की आदत को बढ़ावा देने की भी सलाह दी।बैठक में उपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों को फील्ड में सतर्कता बरतने और समय पर रोगों की जानकारी विभाग को देने के निर्देश दिए गए।



