उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंजस्वास्थ्य
बागापार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहे टीकाकरण सत्र का अधीक्षक डॉ. के.पी. सिंह ने किया निरीक्षण।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता महराजगंज
ज़िले के बागापार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहे टीकाकरण सत्र का निरीक्षण अधीक्षक डॉ. के.पी. सिंह ने किया। उनके साथ बीपीएम सूर्यप्रताप सिंह एवं गाबी से पूजा भी मौजूद रहीं। टीकाकरण का कार्य एएनएम नीलम यादव द्वारा किया जा रहा था। सत्र के दौरान अब तक 12 बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका था। इसके साथ ही 4 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच भी की गई। अधीक्षक ने टीकाकरण कार्य का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और टीकाकरण की समयबद्धता एवं गुणवत्ता पर जोर दिया। उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों और गर्भवती महिलाओं का नियमित टीकाकरण अत्यंत जरूरी है।



