नगर पंचायत अध्यक्ष पर अपात्रों को आवास दिलाने का ऑडियो वायरल

फतेहपुर- खागा तहसील अंतर्गत नगर पंचायत खखरेरू मे नगर अध्यक्ष द्वारा निजी लोगों को मिली भगत कर पीएम आवास योजना अंतर्गत नगर पंचायत सेवारत लेखपाल का ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वायरल ऑडियो में ग्रामीणों द्वारा संपर्क वार्ता के दौरान लेखपाल महोदय द्वारा स्पष्ट कहा गया कि हमने अपने स्तर पर किसी भी अपात्र लोगों को आवास नहीं मुहैया कराया, हमारे द्वारा पात्र अपात्र की लिस्ट को सक्षम अधिकारियों के सामने सौंपा गया बाद में हमारी लिस्ट को दर किनार कर नगर पंचायत अध्यक्ष खखरेरू ज्ञान चंद केसरवानी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहां की उन्होंने अपने निजी हितैषी लोगों को मिली भगत कर आवास योजना का लाभ दिलाया है, वही वायरल आईडीयो से लोगों में तरह-तरह की चर्चा हो रही है! चर्चा यह भी हो रही है कि क्या सरकारी योजनाओं का बंदरबांट करके गरीबों के अधिकार का हक गरीबों तक मिलेगा या यूं ही गोल मटोल होता रहेगा!
वही वायरल ऑडियो के संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष ज्ञानचंद केसरवानी ने बताया कि मनगढ़ंत आरोप लगाए गए हैं हमारे द्वारा कोई भी अनैतिक लापरवाही नहीं की गई!


