फतेहपुर

भूख से तड़प रहे मवेशी, गौशाला में मृत गोवंश का मांस नोच रहे कुत्ते वीडियो वायरल

फतेहपुर–  हसवा ब्लाक के रामपुर थरियाव स्थित गो आश्रय गौशाला में हरा चारा न मिलने से भूख से तड़प रहे मवेशी, गौशाला के ही अंदर मृत गोवंश का कुत्तों द्वारा मास नोचने का वीडियो वायरल लाइव वीडियो में गौशाला की अव्यवस्थाओं गंदगी के प्रकोप का साफ-साफ दृश्य दिखाई दे रहा है इसके साथ ही कुत्ते द्वारा गौशाला के अंदर मांस नोचकर खाने का दृश्य साफ नजर आ रहा है आश्चर्य की बात तो यह है कि गौशाला के जिम्मेदार बेखबर कैसे हैं सूत्रों के मुताबिक बड़े पैमाने पर गोवंश हरा चारा पर्याप्त मात्रा में न मिलने से आए दिन 2 से 4 मवेशी मर जा रहे हैं! वही संबंधित मामले को डीपीआरओ फतेहपुर अवगत कराना चाहा लेकिन उन्होंने मैसेज किया कि इस दौरान वह मीटिंग में है, मौके पर जाकर निरीक्षण किया जाएगा दोषी पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!