सपा प्रमुख ने दो दिवसीय प्रशिक्षण सिविल लोग जागरण अभियान में भरा कार्यकर्ताओं जोश

फतेहपुर– जनपद के शहर अंतर्गत संचालित मुस्लिम इंटर कॉलेज मैं समाजवादी पार्टी द्वारा लोक जागरण अभियान दो दिवसीय 17,18. अगस्त को प्रशिक्षण शिविर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वर्तमान सरकार की आलोचना करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं में समाजवाद स्थापित करने के लिए जोश भरा उन्होंने तीखे स्वर में वर्तमान भाजपा सरकार पर छाई महंगाई पर वार किया साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे गरीबों को, किसानों को, आम जन को आप डीजल पेट्रोल महंगा दे रहे हो और मुनाफा कमा रहे हो। ये मुनाफा किसकी जेब में जा रहा है गरीब की जेब से निकाल कर के अमीरों की तिजोरी में भरने का काम अगर कोई कर रहा है तो भारतीय जनता पार्टी है वर्तमान सरकार अपने वोट के लिए, अपनी कुर्सी के लिए किसी के भी बीच दरार पैदा कर देगी। आपने नहीं देखा विधानसभा में क्या कर रहे थे। ये दरार पैदा करके राजनीति करते हैं। बीजेपी के लोग दरारजीवी हैं। भाजपा सरकार कहती है कि 100 में केवल 4 बेरोजगार है।


