फतेहपुर

सभासद की पहल लाई रंग, होगा रोड किनारे इंटरलॉकिंग

फतेहपुर। जहानाबाद कस्बा से काफिले रोड समीप स्थित सिद्ध पीठ मां अंबिका देवी मंदिर परिसर क्षेत्र में क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने सभासद महेश कुमार चौरसिया व वार्ड सभासद अरविंद निषाद की पहल पर हाईवे से अंबिका देवी मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग में जो कच्चा था और उस पर लोगों ने अबैध कब्जा भी कर लिया था। जिससे मेला व तीज त्यौहारो आदि पर लोगों को आने जाने में भारी परेशानी पड़ रही थी। जिसमें क्षेत्रीय विधायक के निर्देश पर उपजिलाधिकारी बिंदकी ने नायब तहसीलदार अमरेश सिंह व राजस्व निरीक्षक अजय मिश्रा, लेखपाल सुनील कुमार प्रथम व राजस्व की संयुक्त टीम एवं थानाध्यक्ष अनिरुद्ध द्विवेदी पुलिस बल के साथ पहुंचे। संयुक्त टीम ने भूमि पैमाइश कर सीमांकन किया और जेसीबी मशीन से अबैध कब्जा धारकों से भूमि को कब्जा मुक्त कराकर चकमार्ग को समतल कराया। सभासद की पहल पर विधायक ने कब्जा मुक्त मार्ग का निरिक्षण कर बताया कि ₹10 लाख रुपये से 215 मीटर इण्टर लार्किग रोड का निर्माण होगा और मंदिर के अवशेष भाग का निर्माण शीघ्र प्रस्तावित कर पूरा कराया जाएगा।

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!