उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज
पेड़ पौधों से आती है धरती पर हरियाली आनंद शंकर वर्मा।

्वाभिमान जागरण संवाददाता, महराजगंज
विकास खण्ड परतावल के धर्मपुर के शमशान घाट पर आज ब्लाक प्रमुख आनंद शंकर वर्मा ने आम, अमरुद, लिपटस, पीपल, बेल आदि के दो दर्जन से अधिक पौधे लगाए। पौधेरोपण के बाद उन्होंने कहा की पेड़ पौधे धरती के श्रृंगार है। इनके बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। पेड़ पौधे ही धरती पर हरियाली लाते है तथा मौसम को अनुकूल बनाते हैं। जितना संभव हो सके पेड़ पौधों के दोहन से बचना चाहिए क्योंकि पेड़ पौधे ही प्रकृति का संतुलन बनाने मे पूरा सहयोग करते हैं। इस अवसर पर रामानंद चौधरी छेदी चौधरी मोहर्रम आदि लोग उपस्थित थे।



