नंदाभार में हैंडपंप खराब, दूषित पानी पीने को मजबूर ग्रामीण।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, महराजगंज
सरकार भले ही ‘हर घर जल’ योजना के तहत हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने का दावा कर रही हो, लेकिन मिठौरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत नंदाभार के टोला करमहवा में हकीकत इसके विपरीत है। यहां वर्षों से कई इंडिया मार्का हैंडपंप खराब पड़े हैं उनमें से बरसों से पानी नहीं निकलता है
स्थानीय निवासी परमहंस चौधरी दीपक चौधरी मंजेश कनौजिया सुरेंद्र चौधरी चंपा चौधरी रिद्धि कनौजिया रामदास राधे राम सवारे आदि लोगो ने बताया कि उनके घरों के सामने लगे नल पूरी तरह बंद हैं। जिससे भारी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि नल लंबे समय से खराब है और कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई समाधान नहीं हुआ।
इस संबंध में ग्राम सचिव संतोष गुप्ता ने बताया कि पहले इस विषय में जानकारी नहीं थी, लेकिन अब सूचना मिलने पर जल्द ही मरम्मत कार्य कराया जाएगा। ग्रामीणों ने खराब हैंडपंपों की मरम्मत और स्वच्छ जल की व्यवस्था की मांग की है।



