रक्तदान कर महिला की जान बचाने वाले सिपाही को एसपी ने किया सम्मानित।।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महराजगंज ।
बृजमनगंज थाना में एक सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने कांस्टेबल संदीप गौतम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। संदीप गौतम ने एक महिला की जान बचाने के लिए रक्तदान किया था।
बीते दिनों लेहरा दुर्गा मंदिर जंगल के पास एक महिला की धारदार हथियार से हत्या करने का प्रयास किया गया था। घटना की सूचना मिलते ही बृजमनगंज पुलिस बल मौके पर पहुंचकर महिला को तत्काल सीएससी बनकटी भिजवाया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया था।
महिला की जान बचाने के लिए रक्त की कमी को पूरा करते हुए कांस्टेबल संदीप गौतम ने आनन फानन स्वयं रक्तदान कर महिला की जान बचाई। इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने संदीप गौतम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
बृजमनगंज थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने कांस्टेबल संदीप गौतम को प्रशस्ति पत्र देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। थानाध्यक्ष ने बताया कि संदीप गौतम पिछले 6 माह से बृजमनगंज थाने में तैनात हैं और उनकी इस पहल ने पुलिस विभाग की अच्छी छवि पेश की है।
इस प्रकार लोगों ने पुलिस के सराहनीय कार्य पर शुभकामनाएं दीं और संदीप गौतम के इस कार्य की सराहना की।



