उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंजस्वास्थ्य

संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान शुरू, निकाली रैली।

परतावल सीएचसी में एक महीने तक चलेगा दस्तक अभियान, घर-घर जाएंगी टीमें।

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता महराजगंज

एक जुलाई से जनपद में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की शुरुआत होगी। परतावल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को सेवा पखवाड़े के तहत संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान शुरू हुआ। भाजपा नेता निर्भय सिंह ने फीता काटकर अभियान का उद्घाटन किया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अनिल जायसवाल के अनुसार यह अभियान 01 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा। इसका मुख्य उद्देश्य मस्तिष्क ज्वर, मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों से बचाव है। दस्तक अभियान 16 जुलाई से शुरू होगा। पहले पखवाड़े में संचारी रोग नियंत्रण पर ध्यान दिया जाएगा। दूसरे पखवाड़े में टीमें घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगी। निर्भय सिंह ने बताया कि सरकार ने जिला अस्पताल, सीएचसी और पीएचसी को आवश्यक दवाएं और जांच किट उपलब्ध करा दी हैं। इससे मरीजों की समय पर जांच और इलाज संभव हो सकेगा। कार्यक्रम में कम्पोजिट विद्यालय परतावल के छात्रों ने जागरूकता रैली निकाली। इस मौके पर विवेक पटेल, स्वास्थ्यकर्मी संजीव सिंह, एक्स-रे टेक्नीशियन हृदेश पटेल, गणेश पाण्डेय, कौशल श्रीवास्तव, अनिरुद्ध गुप्ता समेत कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!