नवलपरासी में नशीली दवा बेचते एक महिला व एक पुरुष गिरफ्तार।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता अड्डा बाजार महराजगंज
नेपाल के नवलपरासी वर्द घाट सुस्ता पश्चिम पुलिस ने छापेमारी के दौरान राम ग्राम नगरपालिका के सहुवाटीकर व उज्जैनी गांव से नशीली दवाओं बेचने के क्रम में एक महिला व एक पुरुष को गिरफ्तार कर मा. न्यायालय भेजा गया। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। नवल परासी जिला प्रहरी कार्यालय सूचना अधिकारी डीएसपी बीर दत्त पंथ ने बताया कि गोपनीय अवैध नशीली दवा की बिक्री की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनो की पहचान रामग्राम एक सहुआटीकर निवासी यमकला कोहार 37 वर्ष व रामग्राम सात उज्जैनी के विशाल चौधरी 18 वर्ष बताया गया। छापेमारी के दौरान आरोपीतो के पास से डायजेपाम, फेनेरगन व ब्यूप्रेनॉरफिन नामक नशीली दवाओं 13, 13 एम्पुल बरामद किया गया है। दोनों के खिलाफ नशीली पदार्थ नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।