उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज
पुलिस ने दो नाबालिग बच्चियों को अलग अलग जगह से किया बरामद ।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महराजगंज
बृजमनगंज थाना क्षेत्र से अलग-अलग समय में गायब दो नाबालिक बच्चियों को बृजमनगंज पुलिस ने बरामद करके उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया है।
प्राप्त सूचना के अनुसार बृजमनगंज थाना क्षेत्र से 21 जून को गायब नाबालिग के संबंध में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच में जुटी रही। पुलिस ने नाबालिग के लोकेशन के आधार झारखंड के साहिबगंज से बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। वहीं दूसरा नाबालिग 10 फरवरी से गायब थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने नाबालिग की तलाश में जुटी रही। पुलिस गायब बालिका को राजस्थान के भिवाड़ी से बरामद कर विधिक कार्रवाई कर रही है।
थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि नाबालिग को बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।



