LIVE TVअपराधधर्मब्रेकिंग न्यूज़

सोशल मीडिया पर आपत्ति जनक पोस्ट करने वाले युवक को पुलिस ने उठाया

गढ़वा गाँव का टीपू सुल्तान फेसबुक पर डाला था अभद्र पोस्ट

स्वाभिमान जागरण संवाददाता

देवरिया। यदि आप भी सोशल मीडिया यूज करते हैं तो सावधान हो जाएँ। सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर ख़ुफ़िया विभाग और पुलिस की पैनी नजर है। आप किसी भी प्रकार के गलत पोस्ट डाल कर बच नहीं सकते। सूत्रों के अनुसार जिले के लार थाना क्षेत्र के गढ़वा ख़ास गाँव के टीपू सुल्तान पुत्र शौकत शाह उम्र 25 वर्ष को पुलिस ने उठा लिया है। उसने अपने फेसबुक आईडी पर एक वर्ग विशेष के लिए आपत्ति जनक पोस्ट लिखा था। अपने पोस्ट के समर्थन में उसने एक वीडियो डाला था, जो पश्चिम बंगाल के किसी जुलूस का था जिसमें कुछ लोग इजराईल का झंडा लहरारहे थे। युवक लार में फिलिस्तीन के झंडा लहराने पर की गयी कार्रवाई के समर्थन में पश्चिम बंगाल के वीडियो का प्रयोग करके यहाँ के वर्ग विशेष को टारगेट कर रहा था। पुलिस  व ख़ुफ़िया  विभाग को इस पोस्ट की जानकारी हुई तो स्थानीय पुलिस हरकत में आ गई। उसका फेसबुक एकाउन्ट तलाश कर पुलिस ने उसके नाम पता का पता लगाते लार थाना के गढ़वा गाँव में पहुंची। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार पुलिस उसे हिरासत में लेकर चली गयी।

 

स्वाभिमान जागरण की अपील 

एक योग्य नागरिक की जिम्मेदारी का निर्वहन कीजिये। राष्ट्र की एकता और सामाजिक सौहार्द को बनाये रखिये। किसी भी प्रकार की अफवाह मत फैलाइये। व्हाट्सएप, ग्रुपों पर, फेसबुक पर या अन्य किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भड़काऊ व आपत्तिजनक पोस्ट मत कीजिये।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!