उत्तर प्रदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज
मोहर्रम पर्व पर बहुआर खुर्द में जलसे का आयोजन।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता अड्डा बाजार महराजगंज
थाना क्षेत्र के बहुआर खुर्द में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मोहर्रम त्योहार के मौके जलसे का आयोजन किया गया। जलसे में सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थिति दर्ज कराकर कर्बला के वाकए को सुना। इस कार्यक्रम की अगुवाई रियाजुद्दीन खान ने किया। मौलाना अख्तर हुसैन मिस्बाही ने लोगों को शहदाए कर्बला के बारे में जिक्र करते हुए हजरत इमामे हुसैन के शहादत के वाकए को सुनाया। तथा उस पर अमल करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि मोहर्रम के नवमी और दसवीं को लंगर चलाएं। गरीबों की मदद करें। जरूरतमंदों को इलाज कराए। जलसा खत्म होने के बाद सभी लोगों को भोजन कराया गया। सभी लोगों ने अपने तथा मुल्क की सलामती व अमन चमन के लिए दुआएं मांगी गई।



