अपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज
वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा गया जेल।
पुलिस को एनडीपीएस एक्ट व कॉपीराइट में थी तलाश।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, खोरिया बाजार, महराजगंज
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट व कॉपीराइट मामले में फरार चल रहे वांछित आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान आकाश पुत्र मधई निवासी डागरूपुर थाना बरगदवा के रूप में हुई।
पकड़े गए आरोपित को न्यायालय महाराजगंज भेज दिया गया।
प्रभारी कोतवाल महेंद्र मिश्रा ने बताया कि मुखबिर कि सूचना पर एसआई अनुराग प्रकाश पांडेय व उनके सहयोगी एसआई दिव्य प्रकाश मौर्य व हेड का . राजेश सिंह द्वारा आरोपित को एसएसबी रोड भरवलिया से गिरफ्तार किया गया। जिस पर थाना कोठीभार पर दर्ज मु.अ.सं. 43/25 धारा 347(1) BNS, 8/21/23/29 NDPS एक्ट व 63 कॉपीराइट एक्ट का मुकदमा पंजीकृत है।



