LIVE TVदेवरियाब्रेकिंग न्यूज़

एसपी देवरिया ने जिले के पुलिस अधिकारियों से की ऑन लाइन बैठक

पांडे एन डी देहाती / स्वाभिमान जागरण

 

देवरिया। सोमवार को एसपी विक्रांत वीर ने जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों से आन लाइन बैठक की। जनपद के समस्त अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारीगण एवं थाना प्रभारियों के साथ एक ऑनलाइन गोष्ठी में जनपद की कानून-व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर व्यापक समीक्षा एवं दिशा-निर्देश दिए गए। मार्निंग वाकर चेकिंग के प्रभावी संचालन हेतु निर्देशित किया। गस्त व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उन्होंने थानों को निर्देशित किया कि बीट पुलिसिंग को और अधिक सक्रिय किया जाए एवं गश्त पार्टी नियमित रूप से निर्धारित रूट पर भ्रमण करें। उन्होंने थानों को अपने-अपने क्षेत्रों में पिकेट ड्यूटी की प्रभावशीलता सुनिश्चित करने तथा पिकेट स्थलों पर सतर्क दृष्टि रखने का निर्देश दिया।बरामद मालों के निस्तारण हेतु चलाए जा रहे अभियान की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि जब्त किए गए माल की विधिक प्रक्रिया के अंतर्गत शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए ताकि थानों में जगह का समुचित उपयोग हो सके। आगामी श्रावण मास एवं धार्मिक आयोजनों के दृष्टिगत की गई तैयारियों की समीक्षा की गई। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जाए, धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ की जाए एवं ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखा जाय। इसके अतिरिक्त कई विन्दुओं पर जिले के पुलिस प्रमुख ने मातहतों को दिशा निर्देश दिए

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!