आपरेशन प्रहार के तहत लार में दो शराब तस्कर गिरफ्तार
बिहार में प्रवेश के पहले ही पकड़ ली गयी शराब की खेप

पुलिस प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार
पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाये रहे अभियान “ऑपरेशन प्रहार” में थाना लार को मिली बड़ी सफलता ।
*एक पिकप वाहन से 32 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ 02 अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार*
पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री विक्रान्त वीर द्वारा जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान *“ऑपरेशन प्रहार”* के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी सलेमपुर श्री दीपक शुक्ल के कुशल पर्यवेक्षण में थाना लार पुलिस द्वारा आज दिनांक 08.07.2025 को संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मेहरौना चेक पोस्ट से बिना नम्बर प्लेट की एक पिकप वाहन से आलू और लौकी की बोरियों के बीच छिपाकर बिहार ले जायी जा रही विभिन्न धारिताओं की पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब क्रमशः 1. 11 पेटी रायल स्टैग, 2. 15 पेटी रायल चैलेंज व 3. 06 पेटी आल सीजन (कुल 32 पेटी) के साथ 02 अभियुक्तों क्रमशः1. अँकेश पुत्र रामजी शाह निवासी सूरवीर थाना सिवान जिला सिवान (बिहार) व 2.शशि कुमार पुत्र उपेन्द्र सिंह निवासी करपी थाना करपी जिला अलवर (बिहार) को गिरफ्तार करते हुए उनके विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-242/2025 धारा-318(4), 319(2) बीएनएस0 व 60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करते हुए नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1.चालक अँकेश पुत्र रामजी शाह सा0-सूरवीर थाना- सिवान जिला- सिवान (बिहार) ।
2.शशि कुमार पुत्र उपेन्द्र सिंह सा0- करपी थाना करपी जिला अलवर (बिहार) ।
*बरामदगी का विवरण-*
1.रायल स्टैग की 11 पेटी प्रत्येक पेटी में 12 शीशी प्रत्येक 750 मिली0
2.रायल चैलेंज की 15 पेटी प्रत्येक पेटी में 12 शीशी प्रत्येक 750 मिली0
3.आल सीजन की कुल 06 पेटी प्रत्येक पेटी में 12 शीशी प्रत्येक 750 मिली0 कुल मात्रा-270 ली0
4.एक अदद वाहन बोलोरो मैक्सी ट्रक प्लस बिना नंबर प्लेट के ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1.प्रभारी निरीक्षक श्री उमेश कुमार बाजपेयी थाना लार जनपद देवरिया ।
2.उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र मिश्र थाना लार जनपद देवरिया ।
3.हे0कां0 राजकुमार सरोज थाना लार जनपद देवरिया ।
4.हे0कां0 रविन्द्र चौहान थाना लार जनपद देवरिया ।
5.हे0कां0 शशिकान्त यादव थाना लार जनपद देवरिया ।
6.कां0 मिठाईलाल यादव थाना लार जनपद देवरिया ।
7.कां0 प्रकाश पति गौतम थाना लार जनपद देवरिया



