उत्तर प्रदेशमहाराजगंजराजनीति

महाराजगंज में महाराष्ट्र में हिंदी भाषा को लेकर हुए विवाद पर विरोध प्रदर्शन, ठाकरे परिवार का पुतला दहन

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता महराजगंज

महाराष्ट्र में हिंदी भाषियों के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर पूरे देश में रोष है। इसी कड़ी में मंगलवार को महराजगंज में युवाओं ने विरोध प्रदर्शन कर राज ठाकरे व उद्धव ठाकरे का पुतला दहन किया। यह प्रदर्शन युवा नेता अंकुर मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया और जमकर नारेबाजी की।

प्रदर्शनकारियों ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ आक्रोश जताते हुए कहा कि हिंदी भाषा के प्रति अपमानजनक रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अंकुर मणि त्रिपाठी ने कहा कि महाराष्ट्र में हिंदी भाषी लोगों पर हमले निंदनीय हैं और यह किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उन्होंने सभी तहसीलों और ब्लॉकों में इस तरह के विरोध प्रदर्शन की आवश्यकता जताई, ताकि महाराष्ट्र सरकार को यह संदेश जाए कि हिंदी भाषियों को दबाया नहीं जा सकता।अंकुर ने आगे कहा कि यह केवल महाराष्ट्र की बात नहीं है, बल्कि पूरे देश में हिंदी भाषा को वह सम्मान मिलना चाहिए जिसकी वह हकदार है। भारत में हिंदी सिर्फ एक भाषा नहीं, बल्कि देश की एकता और सांस्कृतिक विरासत की पहचान है।इस दौरान प्रवीण पांडेय, अर्पित पांडेय,त्रिपुरेश,सुनील,अभिषेक,भरत, राजा,तुषार, करन,धनञ्जय,गोरखनाथ,राकेश पटेल आदि मौजूद रहे।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!