ब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज

सड़क पर वसूली करते अधिकारियों पर भारी पड़ी पुलिस

एआरटीओ व पीटीओ सहित 8 को पुलिस ने दबोचा

महाराजगंज। योगी सरकार में भ्रष्टाचार करने वाले बच नहीं सकते। सड़क पर वाहन चालकों से हेकड़ी दिखाकर वसूली करने वाले अधिकारियों पर पुलिस भारी पड़ गई। गोरखपुर – सोनौली हाईवे पर धड़ल्ले से आए दिन वसूली करने वाली अधिकारियों की टीम को इसका अंदाजा भी नहीं होगा कि थाने की पुलिस भी उन पर भारी पड़ सकती है। महाराजगंज जिले के कोल्हुई थाना पुलिस ने गोरखपुर-सोनौली नेशनल हाइवे पर माल वाहनों, ट्रकों व पर्यटक बसों से अवैध वसूली करने वाले महराजगंज के एआरटीओ व पीटीओ समेत 8 लोगों को दबोच कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से पूरे जिले में हड़कंप मच गया। वाहन चालक से लेकर आम लोग भी जहां पुलिस की प्रसंशा कर रहे, वहीं परिवहन विभाग में फैले भ्रष्टाचार की खूब चर्चा कर रहे हैं।

गोरखपुर-सोनौली नेशनल हाइवे पर परसौना, रानीपुर, फरेन्दा, देवपुर समेत कई जगहों पर ट्रकों, माल वाहनों व पर्यटक बसों से वसूली का खेल चल रहा था। अमरोहा के ट्रक चालक महबूब पुत्र मो. युसूफ 23 अगस्त को रात 11:30 बजे गुजरात से बिटबिन का ड्रम लादकर नेपाल जा रहा था जैसे ही गोरखपुर-सोनौली नेशनल हाइवे पर स्थित परसौना गांव के पास पहुंचा वैसे सफेद कलर की स्कार्पियो गाड़ी में बैठे टीपीओ महराजगंज मथुरा प्रसाद तथा दो लोगों की वर्दी पर लगे नेम प्लेट मानसिंह व रामचन्दर यादव लिखा था सभी लोगों ने वाहनों को रोक दिया और बताया कि एआरटीओ महराजगंज प्रदीप कुमार के आदेश पर चेकिंग चल रही है। 10,000 इन्ट्री फीस जमा करके ही आगे बढ़ो। इस मामले में ट्रक चालक को धमकाकर 5000 रुपये अवैध वसूली किया। इस मामले में ट्रक चालक ने कोल्हुई थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई । कोल्हुई के थाना प्रभारी महेंद्र यादव ने उच्चाधिकारियों को यह बात बताई। एसपी महराजगंज डा. कौस्तुभ के निर्देश पर सीओ फरेन्दा अनुज कुमार सिंह ने एसओ कोल्हुई महेन्द्र यादव, उपनिरीक्षक रामरतन यादव, जयप्रकाश समेत हमराहियों के साथ छापा मारकर एआरटीओ महराजगंज जानकीपुरम जनपद लखनऊ निवासी प्रदीप कुमार पुत्र श्रीनारायनलाल, ग्राम देवरी रुखरा थाना बख्शी का तालाब जनपद लखनऊ टीपीओ मथुरा प्रसाद देवकी पिक्चर पैलेस थाना फरेन्दा वार्ड नं. 10 निवासी राधेश्याम पुत्र रामलौट, तारा मण्डल गोरखपुर रामपुर वार्ड नं. 39 निवासी रामचन्दर यादव पुत्र स्व. जगदीश यादव, ग्राम गोदरी थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर निवासी मानसिंह पुत्र स्व. रामबहाल, ग्राम पाण्डेय दुर्जनपुर थाना तरवलगंज जनपद गोरखपुर गणेश मिश्रा पुत्र सियाराम मिश्रा ग्राम रानीखेड़ा थाना अतरौली जनपद हरदोई निवासी अनूप तिवारी पुत्र राधेश्याम तिवारी, ग्राम चुल्हावली थाना चुण्डला जनपद फिरोजाबाद निवासी जर्नादन कुमार पुत्र अमर सिंह को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!