उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंजव्यापार

पांच माह के कमीशन के बकाए को लेकर कोटेदार संघ की बैठक।

15 जुलाई को जिलाधिकारी महराजगंज को ज्ञापन।

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, खोरिया बाजार, महराजगंज

नौतनवा तहसील के कोटेदारों ने पाच माह के कमीशन के बकाए को लेकर शनिवार की शाम चार बजे नौतनवा क्षेत्र के पुरैनिहा गांव के सरबा माता मंदिर के प्रांगण में कोटेदार संघ के जिलाध्यक्ष पौहारी शरण व तहसील अध्यक्ष संतराम खटीक की अध्यक्षता में बैठक कर बकाया कमीशन व पंद्रह सुत्री मांग को लेकर 15 जुलाई को जिलाधिकारी को ज्ञापन देने व संगठन की मजबूती पर चर्चा किया गया। पंद्रह जुलाई को जिला पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का अहृवाहन किया गया।

पंद्रह सूत्रीय मांग में खाद्यान्न के कमीशन में बढ़ोतरी, नेटवर्क सर्वर को बढ़ाने , खाद्यान्नों में शाटेज की व्यवस्था, वृद्ध लाभार्थी को मैनुअल राशन देने की व्यवस्था, एनएफएसए के कमीशन का प्रतिमाह अग्रिम भुगतान , कोरोना काल मे मृत डीलरों के मृतक आश्रितों को उचित मुआवजा पंद्रह सूत्रीय मांग को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया ।

इस दौरान कोटदार संघ के जिलाध्यक्ष पौहारीशरण ,तहसील अध्यक्ष संतराम , कोटदार मोहम्मद तैय्यब,जुग्गी , चंद्रमणि , रामनरेश यादव, ओमप्रकाश पांडेय , महेंद्र , कैलाश , बेचन , फूलचंद , विवेक कुमार , सुदामा ,भोला सहित दर्जनों की संख्या में कोटदार उपस्थित रहे ।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!