बाल अपराध रोकथाम हेतु बैठक संपन्न।
बाल श्रम रोकने पर होटल आटो चालकों किया जागरूक।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता अड्डा बाजार, महराजगंज
थाना क्षेत्र के भारत नेपाल बॉर्डर से लगे झूलनीपुर में शनिवार को पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति, शाखा निचलौल द्वारा संचालित सुरोखित शैशव कार्यक्रम के तहत शनिवार को बाल श्रम, बाल तस्करी रोकथाम हेतु आटो चालक एवं होटल मालिकों के साथ झुलनीपुर में बैठक आयोजित किया गया। आटो चालकों, दुकानदार और ग्राहक साथियों को बाल श्रम, बाल तस्करी रोकने हेतु जागरूक किया गया। अपने पाल-पाल्या को नियमित स्कूल भेजना चाहिए। और हम सभी का भी कर्तव्य है की कही चाय, होटल, ढाबा की दुकान पर बच्चों को काम करते हुए देखें तो रोक और जरूरत पड़ने पर हेल्पलाइन नंबर चाइल्डलाइन 1098, आपातकालीन 112,सशस्त्र सीमा बल 1903 कॉल करके सूचना दें। बैठक में बताया गया कि संयुक्त प्रयास और शिक्षा से ही बाल अपराध में कमी लाया जा सकता है। इसके लिए अभिभावक सतर्क रहें, किसी के बहकावे में ना आए और कोई इस कार्य में संदिग्ध व्यक्ति दिखता है तो इसकी सूचना पुलिस और एसएसबी को आवश्यक दे। इस अवसर पर आटो चालक, दुकानदार, पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के साधना, मेनका उपस्थित रहे।



