आरोग्य मेला में मरीजों का मिला निशुल्क इलाज।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, महराजगंज
श्यामदेउरवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को आरोग्य मेला आयोजित हुआ। मेले में दोपहर 02:30 बजे तक 53 मरीजों का निःशुल्क परीक्षण किया गया। सभी मरीजों को आवश्यक दवाएं भी दी गईं। मरीज बुखार, खुजली, सर्दी, उल्टी-दस्त, शुगर-ब्लड प्रेशर और पेट दर्द जैसी समस्याओं के साथ मेले में पहुंचे। डॉ. मीरा चौधरी के नेतृत्व में चिकित्सा टीम ने मरीजों का उपचार किया। टीम में होम्योपैथ डॉक्टर प्रतिभा, फार्मासिस्ट धर्मेंद्र त्रिपाठी और लैब टेक्नीशियन सुशील यादव शामिल थे। एनएम कविता पाण्डेय और स्टाफ नर्स अमृता राय भी मौजूद रहीं। गर्मी के मौसम को देखते हुए चिकित्सा टीम ने मरीजों को विशेष सलाह दी। उन्हें तैलीय पदार्थों से दूर रहने को कहा गया। नीबू पानी और हरी सब्जियों का सेवन करने की सिफारिश की गई। डॉक्टरों ने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न बरतने की चेतावनी भी दी।