डीआईजी का ठूठीबारी थाने व इंडो-नेपाल सीमा का औचक निरीक्षण।
कार्यालय, महिला, साइबर हेल्प डेस्क, मालखाना समेत बॉर्डर के खुले रास्तों का लिया जायजा।

साफ-सफाई, अभिलेख व्यवस्था और सीमा सुरक्षा को लेकर दिए सख्त निर्देश
स्वाभिमान जागरण संवाददाता महराजगंज ।
शनिवार को डीआईजी डॉ. एस. चनप्पा ने इंडो नेपाल सीमा के थाना ठूठीबारी का औचक निरीक्षण किया, इस दौरान उनके साथ एसपी सोमेन्द्र मीना भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर, कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क एवं मालखाना का गहन निरीक्षण किया। डीआईजी ने अभिलेखों के रखरखाव, साफ-सफाई तथा पुलिस कर्मियों की उपस्थिति और कार्य प्रणाली की जांच की।
उन्होंने प्रभारी कोतवाल महेंद्र मिश्रा को निर्देशित किया कि सभी अभिलेख को सुव्यवस्थित रखें, हेल्प डेस्क पर आने वाले सभी फरियादी की समस्याओं का संवेदन शीलता के साथ समाधान हो तथा परिसर की स्वच्छता और अनुशासन का विशेष ध्यान रखा जाए।
इसके पश्चात डीआईजी ने भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा का भी निरीक्षण किया। बॉर्डर पर स्थित खुले रास्तों, पगडंडियों और नो मैंस लैंड क्षेत्र की स्थिति का जायजा लेते हुए उन्होंने तैनात एसएसबी और पुलिस अधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने सीमा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण, सतर्कता बढ़ाने और आपसी समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए।
डीआईजी ने कहा कि सीमावर्ती थाना होने के कारण ठूठीबारी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए सुरक्षा व्यवस्था में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।



