उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज

नहर के किनारे बोरे में मिली संदिग्ध दवाईयां, तस्करी का संदेह।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता अड्डा बाजार, महराजगंज
थाना क्षेत्र के भारत नेपाल बॉर्डर से लगे गांव धमऊर मटरा कुटी टोला में बृहस्पतिवार की सुबह नहर के किनारे बोरियों में संदिग्ध टेबलेट कैप्सूल सिरप ग्रामीणों ने देखा। जो क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा होने लगा।लोगों ने शक जाहिर किया कि बॉर्डर पर शक्ति बढ़ने की वजह से कैप्सूल से भरी बोरियां नहर के किनारे फेंक दी गई है। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस दी। शीतलापुर चौकी प्रभारी अपने जवानों के साथ मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। चौकी प्रभारी हौसला प्रसाद ने बताया कि नहर के किनारे बोरियों में भरा संदिग्ध टेबलेट कैप्सूल सिरप दिखाई दिया। जिसे जांच पड़ताल किया गया। तो टैबलेट कैप्सूल सिरप के खाली रैपर व खाली बोतलें मिली। किसी ने खाली कैप्सूल की बोतले और रैपर को बोरे में भरकर नहर में फेंक दिया था। थाना प्रभारी अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि नहर के किनारे फेंका गया टेबलेट कैप्सूल सिरप से भरे बोरों की जांच किया गया तो ज्ञात हुआ की दवा रहित रैपर है। सभी दवा की रैफर इंस्पायर हो चुकी है। उक्त दवाओं को डिस्पोजल किया गया है। कोई आपत्तिजनक दवा नहीं पाया गया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। किसी भी विधिक कार्रवाई की आवश्यकता प्रतीत नहीं होती है।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!