LIVE TVब्रेकिंग न्यूज़
पुराना पेड़ गिरा, बाइक क्षतिग्रस्त-आवागमन प्रभावित

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
भलुअनी। स्थानीय नगर पंचायत के कस्बा स्थित ब्लाक गेट के समीप पूरानी ईमली का पेड बृहस्पतिवार को बारिश के कारण गिर गया, चपेट मे आने से ख़डी बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी , वही बाल बाल लोग बच गये। पेड गिरने के कारण सड़क जाम हो गया जिससे वाहनो की लम्बी कतारे लग गयी।
स्थानीय कस्बा स्थित ब्लाक गेट के समीप पुराना ईमली का पेड बारीश के मौसम मे गिर गया, वही नगर पंचायत के शहीद रामपाल सिंह नगर निवासी रमेश यादव अपनी प्लेटिना बाइक खडी कर बाजार करने गये थे, पेड गिरने से बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी, वहा मौजूद लोग बाल बाल बच गये। पेड गिरने से सड़क जाम हो गया, वाहनो की लम्बी कतारे लग गयी। सूचना पाकर नगर पंचायत कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत से जेसीबी द्वारा उस पेड को हटाकर जाम खुलवाया। जाम मे घंटो फसे राहगीरों ने चैन की सांस ली।



