भीटा की जमीन पर कब्जा, मुकदमा दर्ज ।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, समरधीरा, महराजगंज ।
भीटा की जमीन पर अवैध कब्जा करने पर मुकदमा दर्ज। बताया जाता है कि रविवार को फरेंदा क्षेत्र के ग्राम पंचायत फरेंदा बुजुर्ग के अन्तर्गत स्थित भीटा की भूमि गाटा संख्या 430 मी. रकबा 0.004 हेक्टर पर ग्राम फरेंदा बुजुर्ग के निवासी राम ललित पुत्र कल्पू द्वारा जबरियन अवैध कब्जा करके पक्का निर्माण करवाया जा रहा था और बार-बार मना करने की बावजूद निर्माण कार्य किया जा रहा था। निर्माण कार्य की जानकारी होने पर मौके पर फरेंदा नायब तहसीलदार अंकित अग्रवाल व हल्का लेखपाल एवं पुलिस फोर्स के साथ जाकर अबैध कब्जा रूकवाया गया तथा स्थानीय थाने पर कब्जाधारी के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।इस संबंध में फरेंदा कोतवाल प्रशांत कुमार पाठक ने बताया नायब तहसीलदार अंकित अग्रवाल के तहरीर पर सार्वजनिक भूमि पर कब्जा करने वाले के विरुद्ध मुकदमा दर्ज आगे की कार्रवाई की जा रही है।



