बीएलओ पर फर्जीवाड़े का आरोप, हटाने की मांग डीएम को ज्ञापन।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, अड्डा बाजार, महराजगंज
नौतनवा तहसील के ब्लॉक लक्ष्मीपुर अंतर्गत ग्राम बैरवा बनकटवा में बीएलओ सुरेन्द्र कुमार व आशा देवी पर मतदाता सूची में फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगा है। ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त बीएलओ ग्राम प्रधान से मिलीभगत कर नेपाल के नागरिकों, अन्य ग्रामों के लोगों और बाहर विवाह कर गई महिलाओं के नाम सूची में शामिल कर देते हैं, जबकि वास्तविक वोटरों के नाम काट दिए जाते हैं। सुरेन्द्र कुमार ग्राम प्रधान के रिश्तेदार, रोजगार सेवक और कांटेदार प्रतिनिधि भी हैं, जिससे निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे हैं। ग्रामीणों ने सोमवार को महराजगंज कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम कार्यालय पहुंचकर बीएलओ को हटाने और नए बीएलओ की नियुक्ति की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ग्रामीण असलम, मनोहर खान, महबूब आलम, मनोहर यादव, घनश्याम, हदीस, अमीरूल्लाह, महफूज आदि ग्रामीण मौजूद रहे।



