राजस्व विभाग व नगर पंचायत की लापरवाही से नहीं मिल सका पट्टे की जमीन पर कब्जा
टालमटोल की नीति के चलते तीन वर्षो से परेशान पट्टाधारक

राजस्व विभाग व नगर पंचायत की लापरवाही से नहीं मिल सका पट्टे की जमीन पर कब्जा
टालमटोल की नीति के चलते तीन वर्षो से परेशान पट्टाधारक
आज मौके पर ईओ व राजस्व विभाग पहुंचा, अनिर्णय की स्थिति
स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। सरकार चाहे लाख दावा करे कि फरियादियों को त्वरित न्याय मिल रहा है, लेकिन ज्यादातर मामलों में ये सरकारी दावे सरकार के ही अधिकारी/कर्मचारी फुस्स कर देते हैं। नगर पंचायत लार में एक पट्टाधारक तीन वर्षो से अधिकारियों के चककर लगाते लगाते आख़िरकार अपने विरोधियों के हाथों बुरी तरह से घायल होने के बाद गंभीर हाल में अस्पताल में पड़ा है। आज इस मामले में राजस्व विभाग के क़ानूनगो, लेखपाल और नगर पंचायत लार के अधिशासी अधिकारी बृजेश गुप्ता मौके पर गए थे। हालांकि अभी भी अनिर्णय की स्थिति ही है।
लार नगर पंचायत प्रशासन व राजस्व विभाग की लापरवाही से हुए पट्टे की जमीन के लिए मारपीट में भाजपा बूथ अध्यक्ष सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। जिसमें भाजपा बूथ अध्यक्ष मुरली उर्फ राजू गोड़ की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
पुलिस विभाग ने सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर कर दिया है। तीन लोग हिरासत में लिए गए हैं। पीड़ित पक्ष ने नगर पंचायत लार के अधिशासी अधिकारी व तहसील प्रशासन पर आरोप लगाते हुए बताया कि तीन वर्षों से पट्टे की जमीन के लिए अधिकारियों का चक्कर लगा रहे थे। अगर इसका समाधान समय से हो गया होता तो यह विवाद नहीं हुआ होता।
सोमवार को राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी और लार नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी बृजेश गुप्ता मौके पर गए थे, हालाँकि अभी अनिर्णय की ही स्थिति है।
इस संबंध में ईओ का पक्ष जानने के लिए उन्हें फोन किया गया लेकिन उन्होंने बात नहीं की।



