एसएसबी ने नेपाल भेजी जा रही ब्राउन शुगर की खेप पकड़ी, युवक गिरफ्तार।
22वीं वाहिनी एसएसबी ने की कार्रवाई, 16 पुड़िया ब्राउन शुगर व मोबाइल फोन बरामद।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, अड्डा बाजार, महराजगंज
झुलनीपुर एसएसबी की सतर्कता से रविवार को नशीले पदार्थ की बड़ी खेप नेपाल भेजे जाने से पहले ही पकड़ ली गई। 22वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के झुलनीपुर बीओपी पोस्ट के पास विशेष गश्ती दल ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ा, जिसकी तलाशी में 16 पुड़िया ब्राउन शुगर (कुल वजन 18.02 ग्राम) तथा एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद हुआ। एसएसबी ने युवक को नशीले पदार्थ व मोबाइल फोन के साथ स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उपनिरीक्षक हंसराज को आसूचना शाखा से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति बहुआर गांव के लाइन-2 ओपी पोस्ट मार्ग से होकर नेपाल की ओर अवैध सामान ले जाने वाला है। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक हंसराज के नेतृत्व में विशेष गश्ती दल गठित किया गया, जिसमें एसएसबी के जवान मनोज कुमार सिंह, कुलदीप कुमार, ईश्वर चन्द, अमरनाथ कुमार व अनूप कुमार यादव शामिल रहे।उक्त सूचना के आधार पर सीमा स्तंभ संख्या 500/5 से लगभग 400 मीटर भारत की ओर विशेष गश्ती दल तैनात किया गया। कुछ देर बाद ठीक बताए गए हुलिए में एक युवक आता दिखाई दिया, जिसे चारों ओर से घेरकर दबोच लिया गया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम आशीष यादव (उम्र लगभग 30 वर्ष), निवासी झुलनीपुर, थाना निचलौल, जिला महराजगंज बताया।
पूछताछ में युवक ने कबूल किया कि वह ब्राउन शुगर लेकर नेपाल बेचने जा रहा था। मौके पर बुलाए गए सहायक कमांडेंट दिनेश चंद्र विश्वास की निगरानी में जांच की गई। पकड़े गए युवक की तलाशी के दौरान उसकी पैंट की बाईं जेब से सफेद प्लास्टिक में सील पैक 16 पुड़िया (14 लाल व 2 मिट्टी रंग की) मिलीं। ड्रग डिटेक्शन किट से जांच में पदार्थ ब्राउन शुगर प्रतीत हुआ। साथ ही उसके पास से एक रेडमी एंड्रॉयड मोबाइल भी बरामद हुआ।
गिरफ्तार युवक, बरामद ब्राउन शुगर (18.02 ग्राम) और मोबाइल फोन को सील कर एसएसबी द्वारा निचलौल थाने लाया गया और विधिक कार्यवाही हेतु स्थानीय पुलिस को सौंपा गया।



