सरकारी स्कूलों के मर्ज और रसोइयों की छंटनी के विरोध में समाजवादी महिला सभा ने दिया ज्ञापन।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता महराजगंज ।
समाजवादी पार्टी की महिला सभा की जिलाध्यक्ष सत्यभामा सिंह के नेतृत्व में समाजवादी महिला सभा की कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के मर्ज की प्रक्रिया, रसोइयों की छंटनी और शिक्षा के अधिकार कानून (RTE) के उल्लंघन पर कड़ा विरोध जताया गया। सभा ने मांग की कि विद्यालयों का मर्ज तत्काल रोका जाए, सभी छंटनी की गई रसोइयों को पुनः बहाल कर उन्हें सम्मानजनक मानदेय और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ा जाए। साथ ही, RTE कानून के तहत हर बस्ती में 1 किमी के भीतर प्राथमिक विद्यालय और 3 किमी के भीतर उच्च प्राथमिक विद्यालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने की भी मांग की गई। महिला सभा ने कहा कि शिक्षा के अधिकार से गरीब और वंचित तबके के बच्चों को वंचित करना सरासर अन्याय है। ज्ञापन के दौरान जिला महासचिव इंदु देवी, सुमन यादव, अंकित चौधरी ,गीता देवी, मनोरमा देवी , रूना देवी आदि कार्यकर्ता मौजूद रही।



