उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज
गैंगस्टर एक्ट के दो वारंटी आरोपित गिरफ्तार।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता अड्डा बाजार, महराजगंज
ठूठीबारी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। प्रभारी कोतवाल महेन्द्र मिश्र ने बताया कि एसआई लाल चंद वर्मा, हेड का.मानिकचंद व का. अंशुम यादव की टीम 21 जुलाई को समय करीब आठ बजकर पांच मिनट पर ठूठीबारी कस्बे से वाद संख्या 883/23 व मुअसं-78/22 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट के वांछित आरोपित विन्ध्याचल मद्धेशिया व सुमित मद्धेशिया पुत्र गण अजय मद्धेशिया, निवासी कस्बा ठूठीबारी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के लिए न्यायालय महराजगंज के लिए रवाना किया गया।



