छात्र संघ के पूर्व नेताओं की बैठक में छात्र संघ चुनाव शुरू कराने की मांग।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, महराजगंज।
महराजगंज में पंडित दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर से संबंधित छात्र संघ के पूर्व पदाधिकारियों व पूर्व छात्र नेताओं की एक बैठक हुई। जहां 27 जुलाई को गोरखपुर विश्वविद्यालय मे पूर्व छात्र संघ नेताओ की बैठक को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में पूर्व छात्र नेता सिद्धार्थ पांडेय ने कहा कि सरकार ने छात्र संघ चुनाव बंद करा दिया है। जिससे राजनीति मे संघर्षशील नेताओं की गिरावट आ गयी है। छात्र संघ का चुनाव बंद होने से राजनीति का व्यवसायीकरण किया जा रहा है। सरकार संघर्ष की राजनीति समाप्त कर पूंजीपतियों व साधन सम्पन्न लोगों को मौका देने में लगी हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में आयोजित बैठक में सरकार से छात्र संघ चुनाव को शुरू कराने के लिए संघर्ष की रणनीति बनायी जायेंगी। उन्होंने सभी पूर्व छात्र नेताओं से बैठक मे पहुंचने की अपील की हैं। इस दौरान पूर्व छात्र नेता अभिजीत सिंह, विन्ध्यवासिनी पांडेय, वीरेंद्र यादव, शैलेंद्र पाठक, दुर्गेश सिंह, सुधीर व सूरज शुक्ला आदि मौजूद रहे।