LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशदेवरियाब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

बिजली की दुर्व्यवस्था पर उबले लोग, सलेमपुर में विरोध

स्वाभिमान जागरण संवाददाता

बार बार विद्युत तार टूटने से आपूर्ति बाधित, आक्रोशित ग्रामीण पहुंचे अधिशाषी अभियंता कार्यालय

 

अधिकारियों के आश्वासन के बाद शांत हुए ग्रामीण

सलेमपुर, देवरिया। सरकार जहां विद्युत आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए हर गांवों में नए केबल वाला तार लगा रही है लेकिन सलेमपुर विद्युत वितरण खण्ड के बभनौली पांडेय की हालत कुछ अलग ही है।गांव में जर्जर विद्युत तार के कारण आपूर्ति चालू होते ही तार टूट कर गिर जा रहे हैं। जिसके कारण विद्युत आपूर्ति ठप हो जा रही है।मंगलवार की रात को एक बार फिर उसी स्थान पर आपूर्ति चालू होते ही तार टूट कर गिर गया। इसकी सूचना ग्रामीणों ने विभाग को देकर आपूर्ति बंद कराया।पूरी रात लोग भयंकर गर्मी में परेशान रहे इसके बुधवार को सुबह ग्रामीण अधिशासी अभियंता कार्यालय पर पहुंच कर तार बदलने की मांग को लेकर घेराव किया। इसके बाद जेई विनोद गौंड़ व विभाग के अन्य अधिकारियों ने एक से दो दिन के अंदर तार बदलने की बात कह कर ग्रामीणों को शांत कराया। युवा नेता नीरज पांडेय ने कहा कि एक साल में करीब 20 से अधिक बार उसी स्थान पर जर्जर विद्युत तार टूट चुका है हर बार आश्वासन मिलता है कि जल्दी ही तार बदल दिया जाएगा। पूरे गांव में जर्जर तार के कारण लो वोल्टेज रहता है और कहीं न कहीं तार टूटता रहता है।सपा नेता व इसी गांव के निवासी कुलदीप यादव ने कहा कि सलेमपुर चेरो रोड पर उक्त दो से तीन पोल के बीच जर्जर विद्युत तार की हालत और खराब है हर बार संयोग ठीक रहा है कि तार टूटते समय कोई व्यक्ति या वाहन चपेट में नही आया है नही तो जनहानि भी हो सकता है। घेराव करने वालों में नीरज पांडेय, कुलदीप यादव, मंटू पांडेय, अनिरुद्ध कुशवाहा, सन्तोष यादव उर्फ मूसा यादव, अभिषेक कुशवाहा, अमित शाह, दुर्गेश यादव, रिशु शर्मा, विशु कुशवाहा आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!