LIVE TVउत्तर प्रदेशदेवरियाब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर परिमल भारती ने किया कैम्प का निरीक्षण

स्वामी देवानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय मठ लार में एन सी सी का प्रशिक्षण शिविर

स्वाभिमान जागरण संवाददाता

देवरिया। 21 जुलाई से लार में चल रहे एनसीसी प्रशिक्षण शिविर का आज गोरखपुर ग्रुप के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर परिमल भारती द्वारा निरीक्षण किया गया।कमांडर ने विशेषकर थल सेना कैम्प की तैयारियों का जायजा लिया और कैम्प कमांडेंट कर्नल रोहित नंदन प्रसाद द्वारा कैम्प में कैडेटों के लिए किए गए व्यवस्था तथा उनके भोजन आदि का निरीक्षण किया। थल सेना कैम्प के लिए चयनित कैडेटों की फ़ायरिंग अभ्यास का स्वयं निरीक्षण किया और कैडेटों द्वारा किये जा रहे उनके प्रयास पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आपके पास अभी और एक सप्ताह का समय शेष हैIउन्होंने ने फ़ायरिंग रेंज पर कैडेटों की फ़ायरिंग अभ्यास और मैप रीडिंग की तैयारियों का निरीक्षण करते हुए लगभग आधा घंटे का समय कैडेटों के साथ बिताया Iउन्होंने ने आशा व्यक्त की कि मेरठ और बरेली में गोरखपुर ग्रुप जरूर अच्छी स्थिति में रहेगा Iइससे पहले गुप कमांडर के कैम्प में पहुँचने पर कर्नल रोहित नंदन प्रसाद के साथ सूबेदार मेजर विनय कुमार ने उनकी अगवानी एवं स्वागत किया तत्पशात् कैम्प के सहयोगी एनसीसी अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर कैम्प के स्टोर, भोजनालय, कार्यालय, बालक एवं बालिका कैडेटों के निवास आदि का निरीक्षण किया Iकैम्प मे की गई व्यवस्था एवं कैडेटों के प्रशिक्षण से कमांडर साहब काफ़ी प्रभावित एवं खुश दिखे Iइस अवसर पर डिप्टी कैम्प कमांडेंट कैप्टेन राम औतार, कैप्टेन गुंजन मिश्रा, लेफ्टिनेंट रत्नेश, रिंकू गुप्ता, संतोष निषाद, राजेश राय, सूबेदार संजय थापा, सूबेदार मन बहादुर, सूबेदार मुन्ना , नायब सूबेदार राजीव दूबे, बी एच एम मीन बहादुर थापा, मनोज कुमार, आर एन झा, पंकज आदि कर्मी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!