LIVE TVअपराधब्रेकिंग न्यूज़

एक ही रात दो जगह चोरी

अरुण मिश्र /स्वाभिमान जागरण

भलुअनी (देवरिया )। स्थानीय थानाक्षेत्र के नगर पंचायत के कस्बा स्थित कंपोजिट शराब की दुकान मे चोरो ने नगदी व बियर व अंग्रेजी शराब की बोतल उठा ले गये, वही दूसरी तरफ दुर्गा मंदिर के पीछे स्थित रात्रि मे करीब 1 बजे घर मे घुसकर गहने और नगदी चुरा ले गये। जहां बिजली कटौती से परेशान होकर लोग छत का सहारा ले रहे हैं वही चोर अंधेरे का फायदा उठा रहे हैं

संबंधितो ने दोनो मामले मे पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय थानाक्षेत्र के कस्बा स्थित कंपोजिट शराब की दुकान के मालिक सुनील बर्नवाल ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि दुकान की दक्षिण दिवाल को काटकर चोरो ने दुकान के अंदर रखा हुआ कैश रू 1लाख 4 हजार 9 सौ 20 और 4 हजार रू कीमत की बियर व अंग्रेजी शराब की बोतले उठा ले गये।
वही दुर्गा मंदिर के पीछे स्थित घर मे चोरो ने लाखो रू के गहनो सहित पंद्रह हजार रू चुरा ले गये। गृह स्वामी श्याम बिहारी गुप्ता ने पुलिस को दिये तहरीर मे बताया कि घर मे सभी लोग सो रहे थे तभी अज्ञात चोरो ने दिवाल फांदकर घर मे घुसकर घर मे रखा एक जोडी झुमका, मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी, व पंद्रह हजार रू नगदी चुरा ले गये। थाना प्रभारी निरीक्षक अजय पांडेय ने बताया कि तहरीर मिला है जल्द ही चोरी का खुलासा कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!