सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पड़ी करने वाला पहुंचा हवालात
भगवान शिव के प्रति आपत्ति जनक टिप्पड्डी करने पर हुई कार्रवाई

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
ईश निंदा करते हुए भगवान शिव के प्रति आपत्ति जनक पोस्ट किया था, शाम्भवी पीठाधिश्वर स्वामी आनंद स्वरूप महराज की शिकायत के बाद हुई कार्रवाई

देवरिया। यदि आप सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं तो सावधानी से इसका प्रयोग करें। सावधानी हटी कि दुर्घटना घटी। जबसे नया कानून आया है सोशल मीडिया की निगरानी बढ़ गयी है। आप किसी के बारे में कुछ भी आपत्तिजनक टिप्पड्डी करके बच नहीं सकते। आज जिले के भाटपार रानी पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त शिकायत जिसमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर मनोज कुमार नाम की फेसबुक आईडी से अभद्र टिप्पणी किया गया था । शिकायत का संज्ञान लेकर तत्काल पोस्टकर्ता का पता लगाते हुए अभियुक्त की पहचान मनोज प्रसाद पुत्र कमला प्रसाद निवासी बड़का गांव थाना भाटपार रानी जनपद देवरिया के रुप में करते हुए थाना भाटपार रानी पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । फेसबुक पर अभद्र धार्मिक टिप्पड्डी करने वाले मनोज कुमार को उ0नि0 दुर्गेश बरनवाल थाना भाटपार रानी जनपद देवरिया ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के साथ ही उसका कान पकड़ कर एक वीडियो उसी के फेसबुक पर अपलोड किया गया जिसमें वह अपनी गलती के लिए माफ़ी मांग रहा है।



