सुतावर इंटर कॉलेज के समीप शराब तस्कर गिरफ्तार
बैगनआर में गोरखपुर से हरियाणा निर्मित शराब बिहार ले जाने की फिराक में पकड़ा गया

सुतावर इंटर कॉलेज के समीप शराब तस्कर गिरफ्तार
बैगनआर में गोरखपुर से हरियाणा निर्मित शराब बिहार ले जाने की फिराक में पकड़ा गया

स्वाभिमान जागरण संवाददाता। गुरुवार को लार थाना क्षेत्र के सुतावर इंटर कॉलेज के समीप एक शराब तस्कर गिरफ्तार हुआ। वह गोरखपुर के रुस्तमपुर के समीप से बैगन आर कार में हरियाणा निर्मित शराब लोड कर बिहार जाने की फिराक में था। चौकी प्रभारी मेहरौना घाट धर्मेंद्र मिश्रा अपने सहयोगी हेड कान्सटेबिल राजकुमार सरोज व शशिकांत यादव के साथ मेहरौना से लार थाना लौट रहे थे, इस बीच उनकी नजर एक संदिग्ध कार पर पड़ी। कार चालक से पूछताछ में उसने अपना नाम पता सुहेल खान पुत्र अब्दुल सैईद निवासी शिवपुरी नई कालोनी चिलमा पुर, रुस्तम पुर, गोरखपुर बताया। पुलिस द्वारा वाहन नंबर बी आर 28 डब्लू 0944 की तलाशी लेने पर उसमें हरियाणा निर्मित विभिन्न ब्रांड की 684 शीशी अंग्रेजी शराब मिली। पुलिस ने वाहन और शराब को सीज करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया। उसके विरुद्ध अपराध क्रमांक 264 /25 धारा 319 (2), 318(4), 338, 336 व 60/63 आबकारी एक्ट के तहत केस लिखकर जेल भेज दिया गया।
इस सबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष यादव ने कहा कि पुलिस अधीक्षक द्वारा चलवाये जा रहे आपरेशन प्रहार के तहत सुतावर के समीप एक वाहन से हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।



