अंतर्राज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। साइबर थाना जनपद देवरिया के द्वारा एक अंतर्राज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश किया गया । इस क्रम में 2 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है, जिसमें कि सत्यव्रत मिश्रा , जो थाना भटनी जनपद देवरिया का रहने वाला है, वो आम कस्टमर्स से उनकी आईडी का इस्तेमाल करके फर्जी सिम और फर्जी एयरटेल बैंक पेमेण्ट खाता बनाता था और दूसरा अभियुक्त सुमित सिंह, जो कि जनपद भोपाल मध्य प्रदेश का रहने वाला है उसको फर्जी खाते व ई-सिम प्रोवाइड करता था, जिसका बाद में साइबर क्राइम के लिए, साइबर फ्रॉड के लिए इस्तेमाल किया जाता है और इस संबंध में अन्य अज्ञात अभियुक्तों की भी तलाश की जा रही है । थाना साइबर पर इसमें मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और इन अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है । इसमें पुलिस की बरामदगी में 1 सिमकार्ड, 3 मोबाइल फोन, 7 आधार कार्ड, 13 आधार कार्ड की छायाप्रतियां, 8 पैन कार्ड की छायाप्रतियां और 1900/- रूपये बरामद हुए हैं । और जो टीम है, जिन्होंने ये गुडवर्क किया है उनको 10,000/- रूपये कैश रिवार्ड भी दिया जा रहा है।



