उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज

फरेंदा की बेटी ऐश्वर्या प्रजापति बनीं अलवर की नई एसडीएम, क्षेत्र में खुशी की लहर।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, महराजगंज

जिले के फरेंदा क्षेत्र की होनहार बेटी ऐश्वर्या प्रजापति ने एक बार फिर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। ऐश्वर्या को राजस्थान के अलवर जिले में एसडीएम (उपजिला अधिकारी) पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस उपलब्धि के बाद क्षेत्र में खुशी और गर्व का माहौल है।ऐश्वर्या प्रजापति मूल रूप से फरेंदा तहसील के बृजमनगंज ब्लॉक के मैनहवा गांव  की निवासिनी हैं। उन्होंने कड़ी मेहनत और लगन के बल पर भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में सफलता प्राप्त की और अब उन्हें राजस्थान सरकार ने अलवर में एसडीएम के पद पर तैनात किया है।
उनकी इस उपलब्धि से न सिर्फ उनके परिवार में खुशी का माहौल है, बल्कि पूरे बृजमनगंज, कोल्हुई और फरेंदा क्षेत्र में लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। ग्रामीणों और स्थानीय नागरिकों ने ऐश्वर्या की इस सफलता को नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बताया है।ऐश्वर्या की इस ऐतिहासिक उपलब्धि से यह संदेश मिलता है कि यदि संकल्प मजबूत हो और मेहनत लगातार जारी रहे, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। क्षेत्र के युवा अब उन्हें एक रोल मॉडल के रूप में देख रहे हैं।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!