भीषण गर्मी से प्राथमिक विद्यालय बरगदवा की तीन बच्चियां बेहोश।
दो को प्राथमिक उपचार के घर भेजा गया तथा एक अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता अड्डा बाजार, महराजगंज
शुक्रवार की सुबह करीब 10:00 बजे भीषण गर्मी से प्राथमिक विद्यालय बरगदवा की तीन बच्चियां बेहोस हो गई । दो को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरगदवा में उपचार के बाद घर भेज दिया गया तथा एक अन्य की तबियत ज्यादा विगड़ने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल रेफर कर दिया गया ।
बरगदवा गांव निवासी सुषमा कक्षा पांच की छात्रा का सबसे पहले अचानक तबियत खराब हुआ । वह बेहोश होकर फर्श पर गिर पड़ी । प्रधानाध्यापक व अन्य शिक्षक छात्रा को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए । जहां गंभीर हालत देख उसे रेफर कर दिया गया । थोड़ी देर बाद कक्षा चार की दो छात्रा सोनम व रुकसाना भी गर्मी से बेहोश हो गई ।उन्हें भी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया । थोड़ी देर बाद प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों को सौप दिया गया ।
प्रधानाध्यापक मनौअर अली ने बताया कि दो छात्राओं को उपचार के बाद घर भेज दिया गया तथा एक का उपचार कराया जा रहा है ।



