उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज

संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर फंदे से लटका मिला शव।

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, समरधीरा, महराजगंज

आदर्श नगर पंचायत आनन्दनगर के वार्ड नंबर 7 में उस समय सनसनी फैल गई जब एक 35 वर्षीय युवक का शव घर के अंदर फंदे से लटका मिला। पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान मोनू (35 वर्ष) के रूप में हुई है, जो उक्त वार्ड का निवासी था। घटना गुरुवार की देर रात की बताई जा रही है।स्थानीय लोगों की सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। प्रारंभिक तौर पर मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। जिससे यह मामला संदिग्ध बन गया है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित कर रहीं हैं। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर दी है। मृतक युवक अविवाहित था जून में सगाई हुआ था।इस संबंध में फरेंदा कोतवाल प्रशांत कुमार पाठक ने बताया कि घटना के सभी संभावित कारणों की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!