उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज

ईटहिया मेला: बड़े झूले की सुरक्षा पर संकट, प्रशासन बेखबर

झूले में जंग लगा लोहा, ओवरलोडिंग से बड़ा हादसा कभी भी संभव।

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, खोरिया बाजार, महराजगंज

ठूठीबारी थाना क्षेत्र के ईटहिया मेले में लगे ऊंचे-ऊंचे झूले और मौत का कुआं लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। ब्रेक डांस और अन्य झूलों में बैठकर मेला घूमने आए लोग रोमांच का आनंद ले रहे हैं। लेकिन इस रोमांच के पीछे बड़ी लापरवाही छुपी हुई है, जो किसी भी वक्त जानलेवा साबित हो सकती है।

मेले में लगाए गए बड़े झूले में जंग लगे पुराने लोहे का उपयोग किया गया है। यही नहीं, झूले को निर्धारित क्षमता से अधिक भार के साथ लगातार चलाया जा रहा है। ऐसे में ओवरलोडिंग के कारण किसी भी समय बड़ा हादसा होने की आशंका जताई जा रही है। लेकिन मेला प्रशासन और कोतवाली पुलिस की चुप्पी चिंता का विषय बन गई है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि झूले के संचालक द्वारा अधिक मुनाफा कमाने के लालच में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही है। न तो कोई तकनीकी जांच हुई है और न ही किसी तरह का निरीक्षण प्रशासन द्वारा किया गया है।

जुए के फड़ बना रहे श्रद्धालुओं को निशाना

मेले में सुरक्षा व्यवस्था की अनदेखी केवल झूले तक सीमित नहीं है। मेला परिसर में खुलेआम जुए के फड़ भी संचालित हो रहे हैं, जहां श्रद्धालु ठगी का शिकार हो रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि इन गतिविधियों पर भी प्रशासनिक निगरानी पूरी तरह नदारद है। स्थानीय लोगों और जागरूक नागरिकों ने मांग की है कि प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर झूलों की सुरक्षा जांच कराएं और जुए जैसे अवैध खेल पर रोक लगाएं, ताकि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!