शौचालय से अवैध रूप से पानी गिराने को लेकर मारपीट, केस दर्ज।
एसपी के हस्तक्षेप के बाद केस दर्ज।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता महराजगंज
गोरखपुर जनपद के चिलुआताल थाना क्षेत्र के बढ़नी निवासी एक व्यक्ति के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के निर्देश पर इस मामले में केस दर्ज किया गया है। पीड़ित ने तहरीर में बताया कि वह 20 जुलाई 2025 को दोपहर लगभग 1 बजे अपने दोस्त किशन को मोटरसाइकिल पर पोखरी तक छोड़ने जा रहा था। जब वह रामबली के घर के उत्तर पहुंचा, तब अविनाश पुत्र बजरंगी श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परसा उर्फ परसौना ने उसे रोक लिया। जमीनी विवाद और शौचालय से अवैध रूप से पानी गिराने के मुद्दे पर अविनाश ने पीड़ित की नाक पर कोहनी से जोरदार प्रहार किया। इस हमले से पीड़ित की नाक की हड्डी टूट गई और वह जमीन पर गिर गया। उसकी नाक से काफी खून बहने लगा। आरोपी अविनाश ने पीड़ित को भद्दी-भद्दी गालियां दीं और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। इस घटना को गांव के किशन समेत कई लोगों ने देखा। पीड़ित ने तुरंत थाने पर सूचना दी, लेकिन कोई कार्रवाही नहीं की गई। थाना पुलिस ने पीड़ित के चोटों का मेडिकल परीक्षण भी नहीं कराया। बाद में 22 जुलाई 2025 को पीड़ित ने गुरु गोरक्षनाथ चिकित्सालय गोरखपुर में अपना इलाज और एक्स-रे करवाया। पीड़ित का आरोप है कि अविनाश अभी भी उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद अब इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।
श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जाँच की जा रही है।



