एनसीसी कैडेटों को विभिन्न प्रकार के सैन्य व असैन्य विषयों का दिया गया प्रशिक्षण
स्वामी देवानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय मठ लार में चल रहा प्रशिक्षण शिविर

स्वाभिमान जागरण संवाददाता/देवरिया
स्वामी देवानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय मठ लार में चल रहे एनसीसी कैम्प के छठवें दिन कैडेटों को विभिन्न प्रकार के सैन्य तथा असैन्य विषयों का प्रशिक्षण दिया गया। कैप्टन रामऔतार ने व्यक्तिगत स्वास्थ और सफ़ाई तथा कैप्टन सरफराज ने आपदा प्रबंधन के बारे में कैडेटों को जानकारी दी Iइससे पहले सुबह कैडेटों को पीटी और ड्रिल का अभ्यास करवाया गया Iआज कैडेटों को सर्विस प्रोटेक्टर से मैप रीडिंग कैसे किया जाता है इसके बारे में हवलदार उत्तम ने कैडेटों का अभ्यास करवाया Iहथियार प्रशिक्षण के अंतर्गत हवलदार धल बहादुर थापा एवं हवलदार तेज बहादुर गरंजा ने 7.62 SLR के बारे में कैडेटों को प्रशिक्षण दिया Iइसी प्रकार डिस्क्रिप्शन ऑफ़ ग्राउंड के बारे में सूबेदार संजय थापा तथा सेक्शन बैटल फायर एवं मूव के बारे में नायब सूबेदार राजीव दुबे ने कैडेटों को प्रशिक्षित किया Iआज कैम्प में चल रहे सभी प्रशिक्षण और कक्षाओं का कर्नल रोहित नंदन प्रसाद ने सूबेदार मेजर विनय कुमार के साथ स्वयं गहनता से निगरानी की Iइसी के साथ कैम्प में दिनांक 27 जुलाई को आयोजित होने वाली मंडल स्तरीय बेस्ट कैडेट प्रतियोगिता की तैयारियों का भी जायजा कैम्प कमांडेंट द्वारा लिया गया तथा प्रशिक्षण सहायक पुनीत कुमार शाही के साथ बैठक कर उसकी कार्य योजना पर गहनता से विचार किया गया।



