बारिश के लिए मिश्रौलिया नूरी मस्जिद पर मिलादी प्रोग्राम।
धर्म गुरुओं व गांव के लोगों ने मांगी दुआएं।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता अड्डा बाजार महराजगंज
थाना क्षेत्र के भारत नेपाल बॉर्डर से लगे गांव मिश्रौलिया नूरी मस्जिद पर शुक्रवार शाम को एक अनूठी पहल देखने को मिला।बारिश होने के लिए मुस्लिम धर्म गुरुओं व गांव के लोगों ने मिलादी प्रोग्राम रखा। अल्लाह ताला को खुश करने के लिए कुरान शरीफ का पाठ पढ़ा गया। जिले में लंबे समय से बारिश न होने के कारण किसानों की फसल सूखने के कगार पर है, खेतों में दरारें पड़ गई है। गर्मी के कारण पढ़ने वाले बच्चों के पठन-पाठन पर बुरा असर पड़ रहा है। इस स्थिति को देखते हुए नूरी जामा मस्जिद के परिसर में गांव के लोग एकत्र होकर मिलादी प्रोग्राम को सुना तथा दुआएं मांगी। मौलाना अख्तर हुसैन मिस्बाही व हाफिज फिरोज अंसारी ने बताया कि बारिश न होने से अन्नदाता किसानों की चिंताएं बढ़ती जा रही है। खेतों में रोपी गई। फैसले पानी के अभाव में सूखने के कगार पर है। इसी को देखते हुए मिश्रौलिया नूरी जमा मस्जिद पर मिलादी प्रोग्राम रखा गया। तथा अल्लाह ताला को खुश करने के लिए कुरान शरीफ का पाठ किया गया। उसके बाद रब से बारिश होने के लिए दुआएं मांगी गई। मिलादी प्रोग्राम खत्म होने के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर गांव के लोग तथा मुस्लिम धर्म गुरु मौजूद रहे।



